एक समय की घटना है, एक बूढ़े आदमी ने अपनी बहुत सी सम्पत्ति अपने पत्र के नाम कर दी । उसने अपनी वसीयत में लिखा कि उसकी सारी सम्पत्ति उसके मरने के बाद उसके पुत्र की हो जाएगी । और वसीयत करने के कुछ दिन बाद ही उसकी मृत्यु हो गई ।
सम्पत्ति इतनी अधिक थी कि उसका पुत्र और आगे आने वाली सात पुरतें तक भी आराम से बैठे-बैठे बिना कोई काम-धंधा किए खा-पी सकती थीं । मगर उसका पुत्र अभी भी सतुष्ट नहीं था, वह अधिक से अधिक धन कमाना चाहता था ।
इसलिए उसने अपनी सभी अचल सम्पत्ति बेच दी और भिन्न-भिन्न वस्तुओं की खरीद-फरोख्त कर उनका व्यापार करना आरभ कर दिया । भाग्यवश वह बहुत कम समय में अत्यधिक सफल हुआ तथा शीघ्र ही पहले से अधिक धनवान हो गया ।
उसने इतना अधिक धन इकट्ठा कर लिया कि दूसरे व्यापारी उससे ईर्ष्या करने लगे । कभी-कभी दूसरे व्यापारी या उसके मित्र उससे उसकी सफलता का रहस्य पूछते तो वह कहता : “मैं इसलिए उन्नति कर रहा हूं कि मैं अपने धंधे को समझता हूं और कठोर परिश्रम करता हूं ।
मैं अपने ग्राहकों को भी खुश रखना जानता हूं ।” चूंकि उसने सचमुच व्यापार में तरक्की की थी, इसलिए उसके मित्र और अन्य व्यापारी उसकी शेखीबाजी को सच मानते थे । अपनी इस कामयाबी के कारण उसमें बड़ा ही अहंकार आ गया था ।
मगर उसे फिर भी अपने धन से संतुष्टि नहीं थी, वह अभी भी बहुत-सा धन कमाना चाहता था । उसने व्यापार में अपने हाथ-पैर फैलाने आरंभ कर दिए । आरंभ में तो उसे व्यापार में लाभ हुआ । मगर उसका अहंकार इतना बढ़ गया था कि भाग्य की देवी उससे अप्रसन्न हो गई ।
उसे व्यापार में घाटा होने लगा । पहली घटना तब हुई, जबकि माल से भरा उसका समुद्री जहाज डाकुओं ने लूट लिया । दूसरी घटना में माल से लदा जहाज अरब सागर में डूब गया । उसके भाग्य में कुछ न कुछ अपशकुन उत्पन्न हो गया था । तीसरी घटना ने उसे बिस्कूल ही उखाड़ फेंका ।
वह दर-दर का भिखारी बन गया । उसका सारा व्यापार चौपट हो गया । उसकी यह दुर्दशा देखकर उसके मित्रों ने पूछा : ”भाई, तुम्हारी यह दुर्दशा आखिर हुई कैसे ?” इस पर उसने अपने भाग्य को कोसा और कहा: ”क्या बताऊं, किस्मत ने साथ नहीं दिया !” भाग्य की देवी उसकी बात सुनकर अप्रसन्न हो गई ।
वह साक्षात उसके सामने प्रकट होकर बोली : “तुम सचमुच बहुत अकृतज्ञ हो । जब तक तुम सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहे, तब तक तुम उसका सारा श्रेय खुद लेते रहे, मगर जैसे ही हालात खराब हुए तुमने भाग्य को धिक्कारना आरम्भ कर दिया । याद रखो मनुष्य की अकृतष्मता तथा उसका अहंकार ही उसे ले डूबता है ।”
साल 1950 का यह एक चौंकाने वाला किस्सा रानी बाजार का है। यहां रामप्रकाश रहता…
अपने पूर्व जन्म में कुबेर देव गुणनिधि नाम के गरीब ब्राह्मण थे. बचपन में उन्होंने…
सिंदबाद ने कहा कि मैंने अच्छी-खासी पैतृक संपत्ति पाई थी किंतु मैंने नौजवानी की मूर्खताओं…