गीदड़ और गीदड़ी

राजस्थान के गांवों में दादी -नानी कई लोक कथाएं सुनाती है जिससे बालक हंसते- हँसते लोट -पोट हो जाते हैं तो किसी दु:खान्त कथा को सुनकर वे गमगीन बन जाते हैं ।
ये छोटी – छोटी कथाएँ बालकों के मनों पर सदैव के लिए अंकित हो जाती हैं । कथा सुनाते वक्त वृद्धा बालकों के साथ विनोद भी करती जाती है ,जब उसे बच्चों को टालना होता है तो वह कहती है –
का’णी कैवे कागलो , हुंकारी देवै मइया , आंधलिये नैं चोर लेग्या , भाग रे पांगळिया ॥
और कथा समाप्त करने पर पर अपने किसी नन्हें पोतों का नाम लेकर कहती है –
ओड का’णी , मुंगा राणी , मुंग पुराणा , नंदू के सासरे का नाई बामण से काणा । ‘
रात के समय घर के काम – काज से निवृत्त होने पर कथाएं कही जाती है । यदि कोई बालक अपनी माँ से दिन में कथा कहने का आग्रह करता है तो माँ यह कह कर बच्चे को टाल देती है कि दिन में कथा कहने से मामा रास्ता भूल जाता है ।

एक गीदड़ और गीदड़ी पानी पीने के लिए तालाब पर गये । वे दोनों बहुत प्यासे , लेकिन तालाब के किनारे एक शेर बैठा था । शेर को देख कर दोनों वहीं ठिठक गये और पानी पीने की कोई तरकीब सोचने लगे । सोचते – सोचते उन्हें एक युक्ति सूझी और वे दोनों सिंह के पास गये ।
सियारी ने सिंह से कहा कि जेठजी , हमारा न्याय आप कर दीजिए । हमारे तीन बच्चे हैं सो दो बच्चे में रखना चाहती । और एक बच्चा इसे देना चाहती हूँ । लेकिन यह दो बच्चे स्वयं लेना चाहता है और एक मुझे देना चाहता है । भला आप ही बतलाइये कि मैं एक बच्चा कैसे ले लूँ?
मैंने ही उन्हें जन्म दिया है , मैंने ही उन्हें पाला- पोसा है । उधर गीदड़ भी दो बच्चों की माँग कर रहा था । तब सियारी ने कहा कि मैं तीनों बच्चों को यहीं ले आती हूँ , जेठजी जैसा उचित समझें कर दें । यों कह कर सियारी पानी पीकर चलती बनी । सिंह ने सोचा कि सियारी तीनों बच्चों को ले आये तो पूरा कलेवा बन जाएगा । लेकिन बहुत देर बीत जाने पर भी जब सियारी नहीं आयी तो सियार ने सिंह से कहा कि हुजूर , वह कुलटा अभी तक नहीं लौटी है , जरूर उसकी नीयत में फरक है । वह निच स्वयं दो बच्चे लेना चाहती है , मैं अभी उसे घसीट कर लाता हूँ, यों कह कर गीदड़ भी पानी पी कर चलता बना ।
कुछ देर तक तो सिंह वहीं प्रतीक्षा करता रहा , लेकिन जब उसे भूख अधिक सताने लगी तो सियार -सियारी का न्याय करने के लिए वह उनकी ‘ घूरी’ पर स्वयं गया और उसने पुकार कर गीदड़ से कहा कि अपने बच्चों को लेकर जल्दी बाहर आ जाओ , तुम्हारा न्याय कर दूँ, मुझे देर हो रही है ।
सिंह की बात सुनकर सियारी ने अन्दर से ही कहा कि -“जेठजी , आपने यहाँ आने की तकलीफ क्यों उठाई ? हम तो ‘ घर के घर में ही सलट लिये यह निपूता कहता है कि मैं दो बच्चे ही लूगा सो क्या करु , दो बच्चे इसे दे दूँगी , मैं एक ही रख लूँगी ।
सियारी की बात सुनकर सिंह अपना सा मुंह लेकर चला गया । घर का घर में सलट लिया मामला तो ।

Ravi KUMAR

Recent Posts

नेवला

जापान में एक बहुत ही सुंदर जगह है- नारूमी। वहाँ पर एक नदी के किनारे…

1 वर्ष ago

कुआं

केशवपुर गांव में अधिकतर लोग खेती करने वाले ही थे। पूरे गांव में सिर्फ दो…

2 वर्ष ago

औरत की आत्मा

साल 1950 का यह एक चौंकाने वाला किस्सा रानी बाजार का है। यहां रामप्रकाश रहता…

2 वर्ष ago

गुड़िया मर गयी

गुड़िया मर गयी :* रचना में आँसुओं का आधिक्य, स्याही की कमी है,प्रभू! तू ही…

2 वर्ष ago

कुबेर ऐसे बन गए धन के देवता

अपने पूर्व जन्म में कुबेर देव गुणनिधि नाम के गरीब ब्राह्मण थे. बचपन में उन्होंने…

2 वर्ष ago

सिंदबाद जहाजी की पहली यात्रा

सिंदबाद ने कहा कि मैंने अच्छी-खासी पैतृक संपत्ति पाई थी किंतु मैंने नौजवानी की मूर्खताओं…

2 वर्ष ago