क्या है सम्पूर्णता
किसी की चाहत
या उसकी आहट
उसके पायलों की छमछम
या उसकी चेहरे की चमचम।
किसी के प्रति समर्पण
या उसका अर्पण।
क्या है सम्पूर्णता
प्रिय से मिलन
या प्रिय की बिछड़न।
उनकी हरवक्त रहनुमाई
या उनसे जुदाई।
क्या है सम्पूर्णता
मिलन की आस में ये लोभी मन
या बिछड़न की त्रास भरा योगी मन।
मिलन की घड़ी में सब खोने का अहसास
या बिछड़न पर सब खोकर वैराग्य अहसास।
मिलन बाद निस्तेज शव समान शांति
या बिछड़न पश्चात शिव की कांति।
क्या है सम्पूर्णता??.
साल 1950 का यह एक चौंकाने वाला किस्सा रानी बाजार का है। यहां रामप्रकाश रहता…
अपने पूर्व जन्म में कुबेर देव गुणनिधि नाम के गरीब ब्राह्मण थे. बचपन में उन्होंने…
सिंदबाद ने कहा कि मैंने अच्छी-खासी पैतृक संपत्ति पाई थी किंतु मैंने नौजवानी की मूर्खताओं…