भूत और खुफिया कैमरा

एक गांव में मीरा नाम की एक लड़की थी वो पढ़ाई मे बहुत होशियार थी । मोना ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक बडी सी कंपनी नौकरी मिल गई वो अब शहर मे रहने लगी थी । कंपनी मे मीरा को एक लडका मिला उसका नाम राहुल था । मीरा और राहुल दोनो के बीच मे दोस्ती हो जाती है ।
अक्सर वो दोनो आपस मे बैठ के बाते किया करते थे । वो दोनो कि दोस्ती अब प्यार मे बदल गई थी वो दोनो एक दूसरे को प्यार करने लगे थे । एक साथ ऑफिस मे बेठा करते थे ऑफिस मे सभी लोगो को इन दोनो के प्यार के बारे मे पता चल गया था ।

एक दिन उन दोनो ने बाहर घूमने का प्लान बनाया वो दोनो बहार घूमने के लिये गये लेकिन घूमते घूमते काफी समय निकल गया । वो दोनो ने सोचा हम यही पे किसी होटल मे एक रूम ले लेते है । राहुल ने एक होटल रूम लिया और वो दोनो रुम मे गये और फ्रेश हो गये । दोनो बैठ कर बात करने लगे बात करते करते वो दोनो एक दूसरे के करीब आ गये दोनो एक दूसरे को प्यार करने लगे।

राहुल ने मीरा से खा क्यो ना हम दोनो एक साथ रहने लगे क्यो की अब मुझे ये दूरी बर्दाश्त नही हो रही है । मीरा ने कहा राहुल थोडे समय ऐसे ही निकाल ना होगा । अभी मेरी नौकरी लगी है इस लिये मे अभी शादी नही करना चाहती हुं । थोड़ी ही देर के बाद मोना को पानी की गिरने की आवाज़ सुनाई देती है । वो सोच मे पड जाती है । मोना को लगता है शायद नल खराब होगा है या बाथरूम का नल खुला रह गया होगा इस लिये पानी टपक रहा है ।

मीरा को एक दुसरी आवाज भी सुनाई देती है । मीरा ने तुरंत राहुल को बताया राहुल देखने के लिये गाया तो वहां पर एक बिल्ली थी । राहुल ने कहा ये तो एक बिल्ली है तुम्हें खामोखा डर लग रहा है । दोनो बिस्तर मे सो गये । लेकिन अब राहुल को भी आवाज़ सुनाई दे रही थी । वो दोनो ने उस होटल से बहार निकल जाने का फैसला किया । वो दोनो अपने कपड़े पहन के बहार निकल ने जा ही रहे थे तब राहुल को एक भुत ने पकड लीया ।

भुत राहुल को गले मे पकड़ ने उपर उठा रहा था । तब भूत राहुल को कहता है सच बोल । तुम्हारा मकसद क्या है । राहुल कहता है मुझे कुछ नही पता आप क्या कहना चाहते है । भूत ने कहा कैमरा तुमने क्यों छुपाया है । तब राहुल सच बोलने लगा हाँ मैंने छुपाया है केमेरा । मे मीरा को ब्लैकमेल करना चाहता हुं उसकी वीडियो बना कर । मीरा मुझसे जल्द से जल्द शादी कर ले इस लिये मैंने केमेरा छुपाया है ।

भुत ने राहुल को बहुत मारा । राहुल वही पे बेहोश हो गया । तब भुत ने मोना से कहा मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था इस लिये मे ने अत्महात्या कर लीया था । मेरे साथ हुवा है ये सब दुसरी लडकी के साथ ना हो इस लीये मे सभी को भुत बनके डराती हुं ।मीरा ने केमेरा ले लीया और वहा से लोट के आ गई और मीरा अब शहेर छोड के गांव मे आ गई । और मीरा खुशी खुशी रहने लगी ।

Ravi KUMAR

Recent Posts

नेवला

जापान में एक बहुत ही सुंदर जगह है- नारूमी। वहाँ पर एक नदी के किनारे…

1 वर्ष ago

कुआं

केशवपुर गांव में अधिकतर लोग खेती करने वाले ही थे। पूरे गांव में सिर्फ दो…

2 वर्ष ago

औरत की आत्मा

साल 1950 का यह एक चौंकाने वाला किस्सा रानी बाजार का है। यहां रामप्रकाश रहता…

2 वर्ष ago

गुड़िया मर गयी

गुड़िया मर गयी :* रचना में आँसुओं का आधिक्य, स्याही की कमी है,प्रभू! तू ही…

2 वर्ष ago

कुबेर ऐसे बन गए धन के देवता

अपने पूर्व जन्म में कुबेर देव गुणनिधि नाम के गरीब ब्राह्मण थे. बचपन में उन्होंने…

2 वर्ष ago

सिंदबाद जहाजी की पहली यात्रा

सिंदबाद ने कहा कि मैंने अच्छी-खासी पैतृक संपत्ति पाई थी किंतु मैंने नौजवानी की मूर्खताओं…

2 वर्ष ago