समझ कर भी नासमझी का फ़साना क्यूँ।
अपने सी लगती फिर भी बेगाना क्यूँ।
नासमझी का यूँ हर रोज नया बहाना क्यूँ।
हर रोज याद करना फिर से भूल जाना क्यूँ।
मिलती हो जैसे अजनबी हो कोई।
महजबीन होके गुम हो जाना क्यूँ।
पूछतें है नफ़ासत से नाराजगी का सबब।
फिर बेपरवाह होकर ये दर्द सीने में जगाना क्यूँ।
टूट जाता है कोई इस भूल भुलैये मे खोके।
हर रोज अपनो को भी इतना सताना क्यूँ।
जिसने बनाई ये दुनिया, तुम्हें और मुझे।
उसकी रचनाओ से इतना घबराना क्यूँ।
साल 1950 का यह एक चौंकाने वाला किस्सा रानी बाजार का है। यहां रामप्रकाश रहता…
अपने पूर्व जन्म में कुबेर देव गुणनिधि नाम के गरीब ब्राह्मण थे. बचपन में उन्होंने…
सिंदबाद ने कहा कि मैंने अच्छी-खासी पैतृक संपत्ति पाई थी किंतु मैंने नौजवानी की मूर्खताओं…